ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलासभी वृद्ध, वृद्धा व दिव्यांगों को मिलेगा पेंशन सुविधा : संजीव सरदार

सभी वृद्ध, वृद्धा व दिव्यांगों को मिलेगा पेंशन सुविधा : संजीव सरदार

00 विधायक ने आठ पंचायतों में किया परिसंपत्तियों का वितरण (फोटो कैप्सन 29 पोटका...

सभी वृद्ध, वृद्धा व दिव्यांगों को मिलेगा पेंशन सुविधा : संजीव सरदार
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 30 Jul 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

पोटका। संवाददाता

प्रखंड के आठ पंचायतों ग्वालकाटा, कालिकापुर, मानपुर, धिरौल, कुलडीहा, हेंसलबील, सोहदा एवं भाटीन में परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण गुरुवार को किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने 489 वृद्ध, वृद्धा और दिव्यांगों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण अपने हाथों से किया। इस अवसर पर पार्षद चंद्रावती महतो, पार्षद हीरामणि मुर्मू, बीडीओ सह सीओ इम्तियाज अहमद,मुखिया चांदमनी माहली, प्रभारी मुखिया फूलो टुडू, सुनील महतो उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार 60 वर्ष उम्र पार किए सभी वृद्ध, वृद्धाओं तथा सभी दिव्यांगों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। वृद्धा पेंशन में अब बीपीएल धारी होना बाध्यता नहीं है। पूर्व की सरकार केवल बीपीएलधारियों को ही पेंशन देती थी। उन्होंने कहा पुनः 5 अगस्त को पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में छूटे हुए लोग आवेदन जमा करें। एक भी आवेदक पेंशन से वंचित नहीं रहेगा। विधायक ने मौके पर सरकार की योजनाओं जैसे सर्पदंश मृत्यु, वज्रपात में मौत जैसी आपदा पर पांच लाख रुपया मुआवजा देने, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को हरा राशन से जोड़ने, सड़क दुर्घटना में एक लाख मुआवजा सहित जनकल्याणकारी  योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का अपील किया। इस अवसर पर बबलू चौधरी, विद्याधर दास, चक्रधर महतो, सुधीर सोरेन, अवित्र सरदार, पोल्टू मंडल, हितेश भकत,दीपक भकत, प्रखंड समन्वयक तापष त्रिपाठी, पंचायत सचिव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें