Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाParyavaran Mitra and NSS unit planted 21 saplings in Pavada ground

पर्यावरण मित्र व एनएसएस इकाई ने पावडा मैदान में लगाये 21 पौधे

विशेष पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को पर्यावरण मित्र के सदस्यों और घाटशिला कॉलेज के एन एस एस वॉलंटियर्स ने कॉलेज रोड से पावडा मैदान जाने वाले...

पर्यावरण मित्र व एनएसएस इकाई ने पावडा मैदान में लगाये 21 पौधे
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 4 Aug 2024 08:15 PM
हमें फॉलो करें

घाटशिला, संवाददाता। विशेष पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को पर्यावरण मित्र के सदस्यों और घाटशिला कॉलेज के एन एस एस वॉलंटियर्स ने कॉलेज रोड से पावडा मैदान जाने वाले रास्ते के दोनों किनारे पर फूलदार और छायादार पौधे लगाये। पर्यावरण मित्र घाटशिला ने आईसीसी/एचसीएल के पर्यावरण प्रबन्धक डॉ सोहनी सिन्हा के सहयोग से मुसाबनी प्रखंड के लावकेसरा गांव में ग्रामीणों के बीच 200 पौधे वितरित किये। विदित हो पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज के एन एस एस इकाई द्वारा लगातार किये जा रहे पौधरोपण अभियान में आई सी सी/एच सी एल भी सहयोग कर रहा है। पर्यावरण मित्र के संयोजक और एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रो0 इंदल पासवान ने पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के लिए ई डी और यूनिट हेड एस एस शेट्टी और डॉ सोहनी सिन्हा का आभार व्यक्त किया। पौधरोपण अभियान में डॉ संदीप चंन्द्रा, किशोरी महतो, आईसीसी के अधिकारी राजेश पटेल, मिहिर भकत, डेबू भकत, संजय सोरेन आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें