Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPanic in Baharagora Village as Eight Wild Elephants Invade Area

आठ जंगली हाथियों का आगमन से हाई अलर्ट पर वन विभाग

बहरागोड़ा प्रखंड के भुतिया पंचायत के रोटेबांध गांव में आठ जंगली हाथियों का आगमन हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथियों को खेतों में घूमते देख किसानों ने भागना शुरू कर दिया। वन विभाग ने तुरंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 12 Oct 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
आठ जंगली हाथियों का आगमन से हाई अलर्ट पर वन विभाग

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भुतिया पंचायत अंतर्गत रोटेबांध गांव में आठ जंगली हाथियों के आगमन से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। जंगली हाथियों का यह दल रविवार दोपहर को गांव के आसपास देखा गया।ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के दल को खेतों और जंगल के किनारों पर घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद खेतों में काम कर रहे किसान डर कर अपनी जान बचाने के लिए तुरंत वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने बिना देर किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को आबादी वाले क्षेत्र से सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुट गई।

वन विभाग ने क्षेत्र में हाथियों के ठहराव और उनके आवागमन (मूवमेंट) को लेकर पूरी सतर्कता बरतते हुए निगरानी बढ़ा दी है। विभाग ने सभी स्थानीय निवासियों से विशेष अपील जारी करते हुए कहा है कि वे किसी भी स्थिति में जंगली हाथियों के करीब न जाएं। इसके अलावा सुरक्षा के कारणों से लोगों को फिलहाल जंगल में लकड़ी या मशरूम चुनने के लिए जाने से भी मना किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।