ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलास्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका में बुधवार को पान-तांती, बुनकर समिति, पोटका प्रखण्ड कमेटी एवं एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन...

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 21 Sep 2018 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका में बुधवार को पान-तांती, बुनकर समिति, पोटका प्रखण्ड कमेटी एवं एन्टी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवस पर छात्राओं को डा.एम.कुमार एवं डॉ. पुष्पांजलि ने चर्मरोग, मलेरिया, डायरिया, रक्ताल्पता (एनीमिया), कैंसर आदि रोगों के लक्षण, कारण एवं उपचार आदि के बारे में जानकारी दी । इन रोगों से बचाव के कुछ उपाय भी बताए । समिति के सचिव राज वल्लभ ताँती ने छात्राओं को कई बीमारियों से बचने के लिए सामान्य जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में आयोजन होने वाले खेल-कूद, योग, व्यायाम आदि में भाग लेने तथा समय पर खाने, पीने, सोने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने फ्रीज का पानी, जंक फूड आदि के सेवन से हमें बचना चाहिए । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष -खोकन पात्र, सदस्य- शम्भुनाथ पात्र, शाखा समिति मेचुआ (जादूगोड़ा) के अध्यक्ष निताई पात्रो, सचिव मनोज पात्रो आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें