ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाग्रामीण डाक सेवक एबीपीएम व बीपीएम में नियुक्ति का विरोध

ग्रामीण डाक सेवक एबीपीएम व बीपीएम में नियुक्ति का विरोध

गालूडीह। ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ ने ग्रामीण डाक सेवक एबीपीएम और बीपीएम...

ग्रामीण डाक सेवक एबीपीएम व बीपीएम में नियुक्ति का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 12 Jun 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गालूडीह। ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ ने ग्रामीण डाक सेवक एबीपीएम और बीपीएम में नियुक्ति का विरोध किया है। संघ का कहना है कि इस नियुक्ति में झारखंड के लोगों को कम और बिहार और उतरप्रदेश के लोगों को ज्यादा चुना गया है। संघ के मनोरंजन महतो ने बताया कि नियुक्ति में 10 वीं पास, कम्प्यूटर की जानकारी सहित स्थानिय भाषा की जानकारी आवश्यक रूप से होना चाहिए। इस चयन प्रक्रिया में झारखंड के लोग को दरकिनार करते हुए, स्थानिय भाषा का उल्लंघन किया गया है। बाहरी लोगों को संथाली, मुंडारी, कुड़मी, कोटा, हो कुड़ुक आदि भाषा जो बाहरी अभ्यर्थी समझ में नहीं आता है। संघ के सचिव मनोरंजन महतो ने इस पर उचित जांच को लेकर झारखंड मुख्य डाक अध्यक्ष- झारखंड रांची, एसएसपी जमशेदपुर, सांसद विद्युत वरण महतो समेत कई अन्य लोगों को ज्ञापन सौंपी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें