ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा...

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 14 May 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

धालभूमगढ़। संवाददाता

प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि विशेष अभियान के तहत रैपिड टेस्ट में पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम भी शामिल है । गुरुवार को विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत 146 लोगों की जांच की गई जिनमें 84 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया जबकि 62 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया । रैपिड टेस्ट में 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। बीडीओ शालिनी खलखो ने बताया कि 8 मई को भेजे गए सैंपल में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं । सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है । सर्विलांस टीम द्वारा संक्रमित लोगों के घर जाकर उनकी निगरानी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें