सरकारी पशुपालन अस्पताल में नहीं फहराया गया तिरंगा
गालूडीह के हाटचाली स्थित सरकारी पशुपालन विभाग में 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराया गया। अस्पताल की हालत खराब है और कोई कर्मचारी नहीं है। पशुपालकों को निराशा होती है और प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा ऊंची फीस...
गालूडीह के हाटचाली स्थित सरकारी पशुपालन विभाग में 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराया गया जो कि ऐसा पहली बार हुआ है। इस अस्पताल में हर साल झंडा फहराया जाता था।इधर विगत कई महीनों से इस अस्पताल की सुधि लेना वाला भी कोई नहीं है। अस्पताल की स्थिति जंगल झाड़ियों से भरा पड़ा हुआ है। पशुपालकों को अस्पताल आकर हमेशा निराश होकर लौटना पड़ता है। पशुपालकों में अस्पताल में कोई कर्मचारी नहीं होने पर रोष जताते हैं।इधर प्राईवेट डाक्टरों के द्बारा मनमानी पैसे की वसुली पशुपालकों से की जा रही है।जो पशुपालन अस्पताल से मुफ्त में मिलता था अब उसमें भी एक मोटी रकम पशुपालकों को देनी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।