नवनिर्माण बेरोजगार सेना ने झामुमो नेता कान्हू सामंत का फूंका पुतला
पाथरगोड़ा शिव मंदिर चौक पर रविवार शाम झारखंड नवनिर्माण बेरोजगार सेना के द्वारा झामुमो पार्टी के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत का पुतला दहन किया...

मुसाबनी। संवाददाता
पाथरगोड़ा शिव मंदिर चौक पर रविवार शाम झारखंड नवनिर्माण बेरोजगार सेना के द्वारा झामुमो पार्टी के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत का पुतला दहन किया गया। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष बाबूराम महतो ने बताया कि विगत 28 अक्टूबर को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम के नेतृत्व में प्रखंड से उपायुक्त के कार्यालय तक पदयात्रा कर क्षेत्र की समस्याओं से सम्बंधित 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। जिसमें बंद पड़े माइंस को खुलवाने, एचसीएल आई सी सी के क्वार्टर में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने, सड़क, सिंचाई ,शिक्षा, स्वस्थ संबंधी मांग की गई थी। जिसको झारखंड बेरोजगार सेना ने भी अपना समर्थन दिया था और इनके सदस्य पद यात्रा में भी शामिल हुए थे। इस पद यात्रा को लेकर झामुमो पार्टी की ओर से कान्हू सामंत ने प्रेस वार्ता के मध्यम से सवाल उठाकर जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है। साथ ही पदयात्रा में शामिल आम जनता का भी अपमान किया है। इससे साफ पता चलता है यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए व यहां की जन मुद्दों के लिए कान्हू सामंत को समझ नहीं है। और क्षेत्र की जन समस्याओं की इस लड़ाई में शामिल बेरोजगार युवाओं का अपमान कर रहे हैं। इसीलिए उनका विरोध करते हुए झारखंड नवनिर्माण बेरोजगार सेना द्वारा उनका पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्माण बेरोज़गार सेना के प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम महतो, जय किशन महाराणा, मुकेश कालिंदी, विकास कालिंदी, प्रदीप किस्कू, राजा मुंडा सहित काफी संख्या में सेना के सदस्य उपस्थित थे।
