Musabani Protest for Employment and Infrastructure Improvements मुसाबनी कोर कमेटी व मुखिया संघ ने अयस्क लदे वाहनों को रोका, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMusabani Protest for Employment and Infrastructure Improvements

मुसाबनी कोर कमेटी व मुखिया संघ ने अयस्क लदे वाहनों को रोका

मुसाबनी में बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर मुख्य सड़क जाम कर दी। उन्होंने प्लांट क्षेत्र के जीरो किलोमीटर रेडियस में 50 युवकों को नौकरी देने, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने और धूल नियंत्रण...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 11 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
मुसाबनी कोर कमेटी व मुखिया संघ ने अयस्क लदे वाहनों को रोका

मुसाबनी, संवाददाता। मुसाबनी कोर कमेटी एवं मुखिया संघ प्लांट एरिया के बैनर तले शनिवार को मुसाबनी नंबर दो मुख्य सड़क जो हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कंसंट्रेटर संयंत्र के गेट नंबर दो की ओर जाती है, रोजगार की मांग को लेकर जाम कर दिया। इसके कारण सुरदा माइंस से ताम्र अयस्क लेकर आने वाले हाइवा का परिचालन ठप हो गई। जानकारी देते हुए पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया व संघ के अध्यक्ष दुलाल महाली ने बताया कि इस आंदोलन के तहत प्लांट क्षेत्र के जीरो किलोमीटर रेडियस में रह रहे 50 बेरोजगार युवकों को अविलंब रोजगार देने की मांग की गई है।

सुरदा से मुसाबनी तक सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है। मुसाबनी नंबर दो प्रभु जगन्नाथ मंदिर से होते हुए प्लांट गेट तक सड़क मरम्मत की भी मांग की। जीरो किलोमीटर के सभी वेंडर ठेकेदार को सुरदा माइंस एवं कंसंट्रेटर संयंत्र में सभी कार्यों में प्राथमिकता देने की मांग की गई है। सड़क पर धूल उड़ने से रोकने के लिए नियमित पानी का छिड़काव की मांग की गई है। आंदोलन के कारण सुरदा से आने वाले अयस्क की ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई है। समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन के साथ कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हुई है। इस आंदोलन में मुख्य रूप से मुखिया दुलाल महाली, हलियानी मुंडू, दुलारी मुर्मू, बासो हसदा, अर्जुन हेंब्रम, गौरव किस्कू, वीर बहादुर सिंह, अब्दुल रजाक, साहुल हामिद, कार्तिक मुर्मू, चंद शर्मा, दीपक पातर, कलीमुल्लाह खान, पीटर राज, शिबू गुरुग, टिंकू अली, राजेश यादव, बशारत खान, वापी भद्र, आसिफ खान, मनोज रजक, ओपी शर्मा, पान मुनि बास्के, सरिता मुर्मू, मल्लिका, ठाकरा हसदा, पिंकी सिंह, शबनम परवीन, गोलू महापात्र, सीताराम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।