Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMP Vidyut Varun Mahto Requests New Superfast Train Services from Tata Nagar to Jaipur and Bengaluru

सांसद ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर टाटा से जयपुर तक ट्रेन चलाने की मांग

सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन सेवा के लिए धन्यवाद किया और टाटानगर-जयपुर एवं टाटानगर-बेंगलुरु के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 21 Sep 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस क्रम में उन्होंने टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन सेवा प्रदान करने के लिए उनके प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की रेल मंत्री के इस प्रयास से टाटानगर रेलवे क्षेत्र में लोगों की आकांक्षाएं पूरी हुई है। इसके साथ ही साथ सांसद श्री महतो ने दो नए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की भी मांग केंद्रीय रेल मंत्री से की । उन्होंने टाटा से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा एवं टाटा से बेंगलुरु तक एक अतिरिक्त सीधा ट्रेन सेवा की सुपरफास्ट सेवा की मांग की है । इस संबंध में उन्होंने उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा है । उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र टाटानगर से जयपुर के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन की मांग पिछले कई वर्षों से उठती आ रही है। झारखंड, बंगाल एवं ओडिशा में राजस्थान क्षेत्र के कई लोग निवास करते हैं और यहाँ से बड़ी मात्रा में जनता रोजगार, व्यापार एवं शिक्षा हेतु राजस्थान की ओर यात्रा करती है। वर्तमान में इस यात्रा के लिए उपलब्ध ट्रेनों की संख्या सीमित है और यात्रा में काफी समय लगता है, जिससे यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। टाटानगर से जयपुर तक एक नई सुपरफास्ट रेल सेवा प्रारंभ होने से न केवल लोगों की यात्रा में आसानी होगी, बल्कि यह यात्रियों को झारखंड के टाटानगर और राजस्थान के जयपुर के बीच कम समय में सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि साथ ही साथ टाटानगर-बंगलौर ट्रेन सेवा प्रारंभ किया जाए। टाटानगर, जो मिनी-भारत के नाम से विख्यात है, परंतु यहाँ बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था न होने के कारण लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बंगलौर एवं काटपाडी की ओर यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में, टाटानगर एवं बंगलौर के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की आवश्यकता है, जो टाटानगर से बंगलूरु तक सीधी चले और मार्ग में विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति और काटपाडी को जोड़ें। केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि वे इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें