ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलानूतनगढ़ केसरी थान में पूजी गई मां केसरी

नूतनगढ़ केसरी थान में पूजी गई मां केसरी

नूतनगढ़ के केसरी थान में सोमवार को मकर के पहले दिन ग्राम देवी मां केसरी की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ की...

नूतनगढ़ केसरी थान में पूजी गई मां केसरी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 15 Jan 2019 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नूतनगढ़ के केसरी थान में सोमवार को मकर के पहले दिन ग्राम देवी मां केसरी की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ की गई। इस मौके पर आस-पास के गांव से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं व्रती महिलाएं केसरी थान पहुंची तथा पूजा अर्चना कराई। यहां पर मनौती पूरी होने पर मुर्गे की बलि दी जाती है। इस पूजा के मुख्य पुजारी मनोरंजन सिंह है। मां केसरी ग्राम देवी के रूप में पूजी जाती है। यहां पूजा कराने मानीकाबेड़ा, मोहली सोल, नुतनगड़, सारंगा सोल, घोसदा, आमदा आदि गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। व्रती महिलाएं पूजा का थाल लेकर पहुंचती हैं तथा श्रद्धा पूर्वक मां केसरी की पूजा कराते हैं। केसरी थान एनएच के बगल में खुले स्थान में पेड़ के नीचे पूजा की जाती है। कई वर्षों से यहां मनोरंजन सिंह पूजा अर्चना का काम करा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें