डीएसपी कार्यालय में हुई मासिक अपराध गोष्ठी
मुसाबनी में डीएसपी संदीप भगत की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्टी आयोजित हुई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपराधियों का तकनीकी साक्ष्य के साथ सीडीआर निकालकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।...
मुसाबनी। डीएसपी कार्यालय में सोमवार को इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्टी आयोजित हुई। इसमें मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा किया। उपस्थित इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों को डीएसपी ने निर्देश दिया कि अपराधियों का सीडीआर निकाला जाए। तकनीकी साक्ष्य के साथ सत्यापन कर इन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। किन कारणों से आरोपी न्यायालय से दोष मुक्त हो जा रहे हैं इस पर भी उन्होंने गहन मंत्रणा पुलिस अधिकारियों के साथ किया। डायरी लिखने में हर पहलुओं पर ध्यान देने का उन्होंने निर्देश दिया ताकि आरोपियों को कांड में सजा मिल सके।बैठक
में ग्रामीण व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर चर्चा किया गया। सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ विशेष चौकसी रखकर अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य करने का उन्होंने निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी में महिला यौन उत्पीड़न मामले पर विशेष नजर रखने, संपत्ति मूलक अपराध नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने मासिक समीक्षा में लंबित कांड का निस्तारण करने, अपराध पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश थानेदारों को दिया। बैठक में मुसाबनी अंचल के इंस्पेक्टर संजय जनक मूर्ति, मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह डुमरिया के सुगना मुंडा, गुड़ाबांधा के राजीव कुंजर ,जादूगोड़ा के राजेश मंडल, पोटका के मनोज मुर्मू, कवाली के धनंजय पासवान, डीएसपी कार्यालय के रीडर रवि कुमार, संतोष पासवान आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।