ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाजोहार यात्रा की तैयारियों पर विधायक ने किया मंथन

जोहार यात्रा की तैयारियों पर विधायक ने किया मंथन

सुरदा क्रॉसिंग पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की घाटशिला विधानसभा स्तरीय बैठक विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में...

जोहार यात्रा की तैयारियों पर विधायक ने किया मंथन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 22 Jan 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला। संवाददाता

सुरदा क्रॉसिंग पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की घाटशिला विधानसभा स्तरीय बैठक विधायक सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री की 31 जनवरी को जमशेदपुर में प्रस्तावित खतियान जोहार यात्रा की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया है। सीएम की सभा को सफल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में विधायक ने कहा 25 जनवरी को घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में इस बारे में बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक दिन के 11 बजे से शुरू होगी, इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की सभी पंचायत समिति से पांच पांच सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति होने को कहा गया है । इस बैठक में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे। जिससे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल किया जा सके। बैठक में तैयारी समिति के संयोजक जगदीश भकत ,बाघराय मार्डी, प्रधान सोरेन, सुरत टुडू, गौरंगो माहाली, संजीवन पातर, नवीन सबर, काली पद गोराई मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें