ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापारा चिकित्साकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

पारा चिकित्साकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के आह्वान पर चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर कार्य करने वाले पारा चिकित्साकर्मियों ने शनिवार को चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन काला बिल्ला लगाकर...

पारा चिकित्साकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 23 May 2020 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के आह्वान पर चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुबंध पर कार्य करने वाले पारा चिकित्साकर्मियों ने शनिवार को चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे दिन काला बिल्ला लगाकर काम किया। झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि राज्य के पारा चिकित्साकर्मियों की एकमुश्त सीधा समायोजन (2014 की तर्ज पर) और कोविड.19 आपदा में चिकित्सा जगत के क्षेत्र में पहली पंक्ति में खड़े सभी अनुबंध कर्मियों को हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की तर्ज पर या अपने ही राज्य में अन्य संस्था व कर्मियों के बढ़े मानदेय व प्रोत्साहन राशि के समतुल्य प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर राज्य में आंदोलन की शुरुआत 20 मई से की गई है। यह कार्यक्रम क्रमबद्ध तरीके से 23 मई तक चलेगा। मौके पर दीपिका महतो, कल्पना मुंडा, सुनीता बड़ाइक, संध्या रानी मिंज, वंदना सीट, अनीता माधुरी कुजूर उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें