ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबाजार समिति ने बांटे लोगों के बीच 80 फलदार पौधे

बाजार समिति ने बांटे लोगों के बीच 80 फलदार पौधे

मुसाबनी बाजार समिति ने रविवार को बाजार प्रांगण में लोगों के बीच 80 फलदार पौधा व फूलों के पौधा का वितरण किया। पौधा का वितरण मुसाबनी थाना प्रभारी...

बाजार समिति ने बांटे लोगों के बीच 80 फलदार पौधे
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 10 May 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मुसाबनी । संवाददाता-

मुसाबनी बाजार समिति ने रविवार को बाजार प्रांगण में लोगों के बीच 80 फलदार पौधा व फूलों के पौधा का वितरण किया। पौधा का वितरण मुसाबनी थाना प्रभारी संजीव कुमार झा एवं बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस बारे में थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने कहा कि इस तरह पौधों का वितरण करना सराहनीय कार्य है। हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। सरदार राजू सिंह ने कहा कि लोगों के बीच पौधा बांटने का उद्देश्य लोगों को पौधा लगाने के लिए जागरूक करना है। ताकि लोग पौधा लगाना अपना दायित्व समझे और पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस काल में जब लोग कृतिम ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं तो पौधा लगाना प्रासंगिक हो जाता है। इस अवसर पर एसआई भेष नंदन राय, बाजार समिति के पप्पू अली, विवेक गुप्ता, इम्तियाज आलम, जलधार प्रधान, मोहम्मद आसिफ, रामाशीष सिंह, लक्ष्मण यादव, अनिल प्रधान, मोहम्मद फिरदोस, दीपक अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मोहम्मद सैफी सहित काफी संख्या में बाजार समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें