ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाविद्युत विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में कई उपभोक्ता ने जमा किया बकाया

विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में कई उपभोक्ता ने जमा किया बकाया

पंचायत भवन में शुक्रवार को विधुत विभाग द्बारा एक मुश्त समझौता योजना के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के बकाया बिल...

विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में कई उपभोक्ता ने जमा किया बकाया
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 31 Jul 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गालूडीह, संवाददाता

उल्दा पंचायत भवन में शुक्रवार को विद्युत विभाग ने एकमुश्त समझौता योजना के तहत कैंप का आयोजन किया। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं का डीपीएस माफ किया गया। इसमें एक उपभोक्ता का 36 हजार 500 रुपये बकाया बिल माफ किया गया। जिसमें डीपीएस 13 हजार माफ हुआ। इसी क्रम में 34 बकायेदारों ने बिल जमा किया। जिसमें 48 हजार 450 वसूली हुई। गांव के लोगों की आने की क्रम संख्या और खेती का सीजन देखते हुए कैम्प रखने की बात कही गई। इसमें हेंदलजुड़ी में 19 अगस्त, महुलिया में 23 अगस्त और उल्दा में 24 अगस्त को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सभी कैम्प पंचायत भवन में होगा। मौके पर बिजली विभाग की टीम में प्रकाश कुमार सिन्हा, राहुल मार्डी, प्रबीर बोस, सुजीत भकत, शिवनारायण महतो व राम महतो मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें