Makar Mela Festival 2025 Announced at Naganal Temple Meeting नागानल मंदिर में मकर मेला महोत्सव 16 और 17 जनवरी को, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMakar Mela Festival 2025 Announced at Naganal Temple Meeting

नागानल मंदिर में मकर मेला महोत्सव 16 और 17 जनवरी को

चाकुलिया के नागानल मंदिर में आम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मकर मेला महोत्सव 2025 के आयोजन की तिथि 16 और 17 जनवरी तय की गई। हाथियों द्वारा तोड़ी गई चहारदिवारी की मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया और मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 25 Dec 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on
नागानल मंदिर में मकर मेला महोत्सव 16 और 17 जनवरी को

चाकुलिया नया बाजार स्थित नागानल मंदिर में मंगलवार को राज कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित हुई। आमसभा में सर्वसम्मति से मकर मेला महोत्सव 2025 का आयोजन 16 और 17 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हाथियों द्वारा मंदिर की तोड़ी गयी चहारदिवारी की मरम्मत कमेटी द्वारा करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मकर मेला महोत्सव के संचालन के लिए मेला कमेटी गठित की गयी। बैठक में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार मिश्रा, लक्ष्मी नारायण दास,दिनेश सिंह, प्रकाश कुमार मिश्रा, संदीप चक्रवर्ती, रतनेश कुमार, विशाल बारीक, विक्रम सिंह चौहान, देवाशीष दास, राज कुमार दुबे, रोहित लोधा, प्रियांशु राय, दिपेश पोलाइ, बांटी बेहरा, मुन्ना भारती आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।