Major Road Disruption in Chakulia Bridge Holes Affecting 2000 Villagers जाथा नाला पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, वाहनों का परिचालन बंद, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMajor Road Disruption in Chakulia Bridge Holes Affecting 2000 Villagers

जाथा नाला पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, वाहनों का परिचालन बंद

चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के टिटिहा के पास जाथा नाला पर बनी पुलिया में दो होल हो गए हैं, जिसके कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। इससे करीब 2000 की आबादी प्रभावित है और मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 26 Dec 2024 01:57 AM
share Share
Follow Us on
जाथा नाला पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, वाहनों का परिचालन बंद

चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत अंतर्गत टिटिहा के पास चाकुलिया - धालभूमगढ़ मुख्य सड़क से कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर जाथा नाला पर बनी पुलिया दो होल हो गया है।‌ इसके कारण इस सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। कई गांवों की करीब 2000 की आबादी प्रभावित है। ‌वहीं बाइक और साइकिल सवारों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ गई है। कभी भी कोई बाइक सवार हादसे का शिकार हो सकता है। पुलिया पर दो होल होने के कारण आगुनकोला, सानडांगरी, लताघर,खकराचौक,आगुनकोला, बोंगाडीह समेत अन्य कई गांव में पिछले कई माह से वाहनों का प्रवेश करना बंद है। इससे मरीजों और गर्भवती माता को अस्पताल लाना भी मुश्किल हो गया है। सानडांगरी के ग्राम प्रधान माखन चंद्र पाल, रतींद्र नाथ पाल, त्रिलोक पाल, मनोज पाल, असीम कुमार पाल, कृतिवास पाल, गोपाल पाल, दिलीप पाल, सोमनाथ पाल,देवनाथ पाल, मौसमी पाल, तपन पाल, विमल पाल, यादव टुडू, कुनू टुडू, सालखु टुडू, मेघराय टुडू, बीरेन मांडी, विश्वजीत सोरेन ने कहा कि पुलिया पर बने दोनों होल की मरम्मत जरूरी है। मुखिया दासो हेंब्रम ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने विधायक समीर मोहंती को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।