Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMahagathbandhan Press Conference for Ghatshila By-Election Somesh Chandra Soren to Contest
महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, सोमेश को जिताने का संकल्प

महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, सोमेश को जिताने का संकल्प

संक्षेप: घाटशिला विधानसभा उप चुनाव के लिए महागठबंधन की बैठक हुई जिसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद, सीपीआई और आईयूटीयूसी के नेता शामिल हुए। सभी ने पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों...

Fri, 17 Oct 2025 02:39 AMNewswrap हिन्दुस्तान, घाटशिला
share Share
Follow Us on

घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर गुरुवार को फूलडुंगरी स्थित एक होटल में महागठबंधन की प्रेस वार्ता हुई। बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद, सीपीआई और आईयूटीयूसी के नेताओं ने भाग लिया। सभी ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाया जायेगा। प्रेस वार्ता में झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि घाटशिला उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और महागठबंधन के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि सोमेश चंद्र सोरेन दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, सोमेश सोरेन ने कहा कि मैं बाबा रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को साकार करूंगा। उन्होंने घाटशिला के विकास की जो लकीर खींची थी, उसे आगे बढ़ाना मेरा संकल्प है। मौके पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुनील महतो, कान्हू सामंत, सीपीआई के राज्य सचिव कॉमरेड महेंद्र पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, राजद प्रदेश सचिव राकेश साहू, सीपीआई जिला सचिव अंबुज ठाकुर, आईयूटीयूसी के राज्य सचिव अशोक यादव समेत कई नेता उपस्थित थे। इस दौरान बाघराय मार्डी, जगदीश भकत, विक्टर सोरेन, कांग्रेस के काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट तथा सीपीआई के कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्र नारायण सिंहदेव, एनके राय आदि मौजूद थे।