Legislator Sameer Mahanti Reviews Development Schemes in Baharagora Block Meeting प्रखंड सभागार में विधायक ने किया विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के संग समीक्षा बैठक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsLegislator Sameer Mahanti Reviews Development Schemes in Baharagora Block Meeting

प्रखंड सभागार में विधायक ने किया विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के संग समीक्षा बैठक

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में विधायक समीर महंती ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 25 Dec 2024 02:15 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड सभागार में विधायक ने किया विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के संग समीक्षा बैठक

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में मंगलवार को विधायक समीर महंती ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ प्रखंड समीक्षा बैठक की। विधायक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालय में सभी लोगों का कार्य को समय सीमा के अंदर संपन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही दूर दराज से आ रहे लोगों को समय पर काम कर देने की बात कही, वेवजह परेशान नही करने का शक्त हिदायत दिया। साथ ही बिचौलियों की अड्डा बंद करने की भी बात कही। बैठक में आबुआ आवास की भी सूची जारी करने को कहा। उन्होनें कहा कि सूची बनाने में ग्राम सभा को प्राथमिकता दें, तत्पश्चाप सूची तैयार करें। उन्होंने कल्याण विभाग को भी कोई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। पशुपालन विभाग को कहा कि पशु लेने वाले किसानों को जल्द से जल्द पशु प्रदान करें। पीएचडी विभाग के जेई को कहा की प्रखंड क्षेत्र में जितने भी सोलर जलमिनार है सभी का पुनः मरमती कराया जाए। विभाग के जेई ने कहा की फंडिंग के कमी के वजह से सारे सोलर जलमिनार मरम्मती कार्य नहीं हो पाया। विधायक ने कहा आप सूची तैयार करें, विधायक फंड से 5 लाख तक की राशि हम प्रदान करेंगे। इधर चौरंगी में लगी पानी टंकी के मशीन गड़बड़ी के कारण फिर से पानी सप्लाई बंद हो गया है । इस पर विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू करें। इसी प्रकार उक्त समीक्षा बैठक में विधायक समीर महंती ने स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, बैंक विभाग समेत सभी विभागों के पदाधिकारीयों को कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती,अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा,एई प्रताप महंती,थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, थाना प्रभारी चंदन कुमार, प्रखंड उप प्रमुख मनोरंजन होता,प्रखंड विस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, रास बिहारी साहू, गुरुचरण मंडी,पापु राउत,सुदीप पटनायक, संजय राणा, सुमित माईती, अरुण बारिक, जदुपति राणा समेत सभी विभागों के पदाधिकारियों उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।