Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाLand Donors Demand Return of Agricultural Land from Swati Udyog Cement Company

स्वाति सीमेंट कंपनी जुड़ी के जमीन दाताओं की बैठक

स्वाती उद्योग प्राइवेट लिमिटेड सिमेंट कंपनी के भूमि दाताओं ने एक बैठक में निर्णय लिया कि कंपनी के बंद होने के कारण बेरोजगारी से बचने के लिए उनकी कृषि भूमि वापस की जाए। अन्यथा, उन्हें स्थाई नौकरी दी...

स्वाति सीमेंट कंपनी जुड़ी के जमीन दाताओं की बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 11 Aug 2024 07:47 PM
हमें फॉलो करें

प्रखंड के स्वाती उद्योग प्राइवेट लिमिटेड सिमेंट कंपनी जुड़ी के भूमि दाताओं की एक बैठक कंपनी गेट के बाहर आयोजित किया गया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की जमीन दाताओं का कृषि भूमि वापस किया जाए। कंपनी बंद होने से हम बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए जमीन से खेती करके अपना गुजारा करेंगे अन्यथा हमें स्थाई नौकरी दिया जा। ऐसा नहीं होने पर सभी भूमि दाता आंदोलन करने के लिए तैयार है। बैठक में रतन लाल गोप, जदुपति गोप, संजय गोप, राजेश प्रमानिक, बिंदाबोन, मधु, तपन, लक्ष्मी, करुणा, बरुन, भोला, रोहित, दिनेश, अजय, संजय, मनटू, टूरु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें