ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाचाकुलिया में विधायक कुणाल ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

चाकुलिया में विधायक कुणाल ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

विधायक कुणाल षाडंगी ने शनिवार को चाकुलिया प्रखण्ड स्थित बेंद और कालियाम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान जनता की समस्याएं सुनीं, समाधान का आश्वासन दिया तथा कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी...

चाकुलिया में विधायक कुणाल ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 29 Jul 2018 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक कुणाल षाडंगी ने शनिवार को चाकुलिया प्रखण्ड स्थित बेंद और कालियाम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान जनता की समस्याएं सुनीं, समाधान का आश्वासन दिया तथा कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी किया। बेंद, कानीमहुली, बनकाटी, खांड़दौली, तेंतुलिया समेत कई गांवों का दौरा कर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक निधि से बेंद पंचायत के बेंद बाज़ार क्षेत्र मे सामुदायिक शौचालय सह पेय जल के लिए डीप बोरिंग और बनकाटी के सरदार टोला में 300 फ़ीट पीसीसी निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने शिलान्यास ग्रामीणों और महिलाओं से करवाया। कालियाम पंचायत के तेतुलिया मे विधायक निधि से ग्राम मंडप का शिलान्यास ग्रामीणों से करवाया। बेंद में कई दिनों से ख़राब पड़ी सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार की मांग ग्रामीणों ने विधायक से की। उन्होंने कार्यपालिका अभियंता से दूरभाष पर बात की और इसका प्रस्ताव भेजने को कहा। दलदल में तब्दील कानीमहुली स्टेशन पहुंच पथ के बारे में कहा कि ग्रेड वन सडक को राज्य संपोषित योजना से पक्की सड़क बनवाया जाएगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने स्थानीय युवकों को नौकरी से वंचित रखने की स्थानीय नीति बनाई है। आने वाले चुनावों मे इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने युवा खिलाड़ियों के बीच फ़ुटबॉल भी बांटे। मौके पर जिप सदस्य शिवचरण हांसदा, पंसस दासो हेमब्रम, पंसस प्रताप मोहंती, धनंजय करूणामय, मनोरंजन महतो, अमलेंदु साव, सुधांशु साव, सौमेन साव, प्रदीप गिरि, मोहन सोरेन, नर्मिल महतो, राजेश नमता, मोहित दास आदि उपस्थित थे।बेंद-धालभूमगढ़ सड़क की बदहाल स्थिति देख बिफरे विधायक : बेंद से धालभूमगढ जाने वाली सड़क निर्माण के बाद एक बारिश भी नहीं झेल सकी। इसकी बदहाल स्थिति को देख विधायक बितर पड़े। सड़क की दुर्गति पर विधायक ने सचिव के के सोन से बात की और अविलम्ब मरम्मत का कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया। सचिव ने कहा कि ठेकेदार से सड़क की तुरंत मरम्मत करवाई जाएगी। विधायक कुणाल षाडंगी के पहल पर आख़िरकार बेंद-धालभूमगढ़ सड़क की मरमम्त का काम शुरू हो गया। विधायक कुणाल ने कहा कि सड़क इतनी जल्दी टूट गई, इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। विधायक मरम्मत कार्य की स्थल जांच करने पहुंचे और कार्य करवा रहे ठेकेदार केके बिल्डर्स के प्रतिनिधि को बेंद और धालभूमगढ दोनों छोर से मरम्मत करने को कहा। ऊपर की परत को पूरी तरह उखाड़कर दुबारा बनाने को कहा।फोटो चाकुलिया 1: बेंद में शुलभ शौचालय निर्माण योजना का शिलान्यास करते विधायक ।फोटो चाकुलिया 2: बेंद धालभूमगढ़ सड़क की बदतर स्थिति को देखते विधायक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें