Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJMM Strategizes for Assembly By-Elections in Jharkhand with Booth Committee Meeting

झामुमो का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक : सोमेश

संक्षेप: झामुमो ने विधानसभा उपचुनाव में बूथ जीतने के लिए छह पंचायतों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की। सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएँ चलाई जा रही हैं।...

Wed, 15 Oct 2025 02:24 AMNewswrap हिन्दुस्तान, घाटशिला
share Share
Follow Us on
झामुमो का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक  : सोमेश

धालभूमगढ़, संवाददाता। झामुमो ने प्रखंड की छह पंचायत के बूथ कमेटी के पदाधिकारी एवं बूथ के 20-20 सदस्यों के साथ विधानसभा के उपचुनाव में बूथ जीतने के रणनीति पर बैठक की। बैठक में रावताड़ा, जुगीशोल, नूतनगढ़, कोकपाड़ा, मोहलीशोल तथा कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के बूथ पदाधिकारी एवं पंचायत के 20-20 सदस्य उपस्थित थे। सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा झारखंड सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए, हर उम्र के लिए, हर जात के लिए, हेमंत सरकार योजना संचालित कर रही है। जिसका लाभ राज्य की जनता ले रही है। उन कामों को और पिता के द्वारा प्रारंभ की गई कामों को पूरा करने के लिए आप झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन करें और आगामी विधानसभा के उपचुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाएं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के 40-40 स्टार प्रचारक चुनाव मैदान में उतारे हैं, लेकिन झामुमो का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है। आप गांव, गली और नुक्कड़ों पर मतदाताओं को समझायें, आपसे बड़ा स्टार प्रचारक कोई हो नहीं सकता। बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक मंडली प्रमुख बाघराय मार्डी ने मतदाताओं से पार्टी हित में मतदान करने की अपील की और कहा कि विपक्षी आएंगे और आपको प्रलोभन देकर झूठे वादे के साथ आपका बहुमूल्य वोट खरीद लेंगे। उसके बाद उनका दर्शन नहीं होगा। ऐसे लोगों से बच के रहिएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हाँसदा, सचिव नरेंद्र सोरेन, उपाध्यक्ष चेतन मुर्मु, मोहालीशॉल पंचायत के मुखिया विक्रम टुडू, धीरेंद्र नाथ पाल ,कमल मंडल, विनोद चौबे, मुखिया पायो हेंब्रम, महिला नेत्री फूल मनी टुडू ,गुरुवार सोरेन एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।