Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Officers Federation Protests for Teacher Benefits and Employment Rights

चाकुलिया: झारोटेफ ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक समीर कुमार मोहंती को ज्ञापन सौंपा

चाकुलिया में झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स और एम्पलाइज फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने विधायक समीर कुमार मोहंती को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति उम्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 27 July 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: झारोटेफ ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक समीर कुमार मोहंती को ज्ञापन सौंपा

चाकुलिया: झोरोटेफ ( झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स और एम्पलाइज फेडरेशन की प्रांतीय कमेटी के निर्देशानुसार तीसरे चरण के आंदोलन के तहत रविवार को जिला कमेटी ने चाकुलिया स्थित विधायक आवास में विधायक समीर कुमार मोहंती को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में झारोटेफ पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के संयुक्त सचिव कमल पड़िहारी, कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र गोप, जिला के वरीय उपाध्यक्ष देवाशीष दे, धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अम्बिका दास, चाकुलिया प्रखंड के अध्यक्ष सुनील सिंह, राकेश बारीक़, रंचन बेरा, सव्यसाची पात्र,मुरारी सिंह, जयदेव महतो, विनय दास, कृष्णो पदो महतो आदि शामिल थे। सौंपे गए मांग पत्र में अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र को विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने,केन्द्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने,राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने हेतु कदम उठाने,समस्त राज्य कर्मियों को राज्य प्रशासनिक सेवा की सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होंने की अनुमति प्रदान करने तथा यह परीक्षा प्रतिवर्ष नियमित रूप से हो यह सुनिश्चित करने,जनसेवक संवर्ग, अवर वन सेवा संवर्ग एवं विद्युत कर्मियों तथा अन्य संवर्गों के सेवा नियमावलियों मे हुए गैर लाभकारी संशोधनों को वापस लेने,बड़े शहरों की भांति छोटे शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित राज्य कर्मियों को भी परिवहन भत्ता का लाभ देने,300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित होंने वाले अवकाश के उपभोग की स्वीकृति प्रदान करने, सभी विभागों के लिपिक संवर्ग के लिये एक समान सेवा नियमावली लागू करने,योग्यताधारी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति देने,संविदा/आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म करने शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।