Jharkhand Municipal Elections Survey for Backward Class Reservation Initiated नगर निकाय चुनाव को मिला प्रशिक्षण, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Municipal Elections Survey for Backward Class Reservation Initiated

नगर निकाय चुनाव को मिला प्रशिक्षण

झारखंड में नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण के लिए जल्द ही सर्वे किया जाएगा। चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में प्रशासक चंदन कुमार द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
नगर निकाय चुनाव को मिला प्रशिक्षण

चाकुलिया, संवाददाता। झारखंड में नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण करने को लेकर जल्द ही सर्वे किया जाएगा। चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को प्रशासक चंदन कुमार, मास्टर ट्रेनर सह सिटी मिशन मैनेजर तमालकांत महाकुड़ तथा बीएलओ सुपरवाइजर अरविंद गिरी द्वारा सर्वे को लेकर प्रतिनियुक्त सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासक चंदन कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के सभी 18 वार्डों में ट्रिपल टेस्ट आरक्षण को लेकर सर्वे होना है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निर्धारित समय सीमा के भीतर डोर- टू - डोर सर्वे का काम पूरा करें। सर्वे के दौरान अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर निर्धारित प्रपत्र एक को भरना है। इस बैठक में आशीष गिरी, परितोष सीट, बबलू दास, जयंत महतो, भानुमति महतो, वीणापानी मल्लिक, संदीप कुमार बेरा, हरेकृष्ण महतो, अशोक कुमार पात्र, नमिता मल्लिक, खेलाराम मुर्मू आदि उपस्थित थे। विदित हो कि पिछड़े वर्ग को दिए जाने वाले ट्रिपल टेस्ट आरक्षण का मामला क्लियर नहीं हो पाने के कारण राज्य में नगर निकायों का चुनाव लंबे अर्से से रुका हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।