घाटशिला में 17 लाख से सड़क और क्लब भवन बनेंगे
झारखंड के विधायक रामदास सोरेन ने धालभूमगढ़ में तीन योजनाओं के शिलान्यास किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों में सहभागिता की अपील की।
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने बुधवार को तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। 17.30 लाख से विधायक निधि से धालभूमगढ़ प्रखंड की जुगीशोल पंचायत में दो पीसीसी पथ और नूतनगढ़ पंचायत मुराकाटी फुटबॉल मैदान के सामने क्लब भवन निर्माण कार्य का निर्माण होगा। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आज धरातल पर उतर गई है। इससे ग्रामीण बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया राज्य सरकार के जनहित कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं। राज्य सरकार के झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ 21 वर्षीय सभी माता-बहनों को दिया जा रहा है। अबुआ आवास के नाम पर सभी जरूरतमंदों के बीच आवास आवंटित किए जा रहे हैं। शिक्षा, पेयजल एवं स्वास्थ्य के संबंध में सरकार योजना बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों को अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुखिया चंपा रानी मुर्मू, ग्राम प्रधान परशुराम टुडू, ग्राम प्रधान रघुनाथ टुडू, ग्राम प्रधान शाकिब अली, ग्राम प्रधान प्रणव महतो, ग्राम प्रधान लक्ष्यु राम हांसदा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कानू सामंत, मुखिया विक्रम टुडू, मुखिया अर्जुन मुर्मू, कालीपद गोराइ, अर्जुन चंद्र हांसदा, चेतन मुर्मू, धीरेंद्र नाथ पाल, विनोद चौबे, शेख ज़ुलुहास, वापी बनर्जी, प्रदीप महतो, शेख सज्जाद, जमालुद्दीन मलिक, झंटू महतो, शेख फाइनुद्दीन व ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।