ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड घाटशिलाझारखंड खान मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि सुरदा लीज मामले में मिलेंगे खान सचिव से

झारखंड खान मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि सुरदा लीज मामले में मिलेंगे खान सचिव से

झारखंड खान मजदूर यूनियन की बैठक सुरदा कार्यालय में हुई जिसमें सुरदा माइंस के लीज, डीड लीज और चालान पर चर्चा की गई। एचसीएल के माइनिंग चालान पर निर्णय लिया गया कि यूनियन प्रतिनिधि मंडल सोमवार को खान...

झारखंड खान मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि सुरदा लीज मामले में मिलेंगे खान सचिव से
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 12 Aug 2024 01:23 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड खान मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को सुरदा स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में सुरदा माइंस के लीज, डीड लीज एंव चालान को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यकारिणी की इस बैठक में निर्णय लिया कि एचसीएल के माइनिंग चालान जल्द से जल्द निर्गत करने के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान झारखंड सरकार के मंत्री चम्पाई सोरेन के साथ यूनियन का प्रतिनिधि मंडल खान सचिव के साथ सोमवार को निर्धारित अपराह्न 3 बजे खान सचिव के कार्यालय में वार्ता में शामिल होगा। वार्ता में खान सचिव से लीज डीड बनाने हेतु आदेश निर्गत एंव चालान निर्गत करने को लेकर आग्रह किया जाएगा। रविवार को यूनियन कार्यालय में आयोजित इस बैठक में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश माझी, बूढ़ान बास्के, इंद्रजीत मार्डी, अमित गिरी आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।