Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाJharkhand Government s Mukhyamantri Maiyya Samman Yojana receives overwhelming response

मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए 7 दिन में आए कुल 6767 आवेदन

झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के तहत आवेदनों की जम्मू की मात्रा में वृद्धि हुई है और ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 7 Aug 2024 09:05 PM
share Share

झारखंड सरकार की महिलाओं को लाभ देने के लिए 3 अगस्त से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना के तहत 7 अगस्त को प्रखंड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रखंड के 19 पंचायतों लगाए जा रहे विशेष शिविरों में 7 अगस्त तक कुल 6767 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वहीं इस योजना के शुभारंभ से ही इसके सॉफ्टवेयर का सर्वर लगातार डाउन होने के कारण लाभुक के द्वारा जमा किए गए आवेदन की ऑनलाइन एंट्री काफी धीमी गति से हो रही थी, परंतु सर्वर में सुधार होने के कारण अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है जिसके परिणाम स्वरूप बुधवार को 810 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है। वही इस योजना का लाभ लेने के लिए पंचायतों में लगाए जा रहे हैं विशेष शिविरों में काफी भीड़ देखी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा खुद पंचायत में लगे विशेष शिविर में जाकर इस योजना के लिए किया जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं उन्होंने कर में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि आने वाले लाभों को आवेदन करने एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस क्रम में उन्होंने बुधवार ग्राम पंचायत पूर्वी मुसाबनी, बेनासोल, पश्चिमी मुसाबनी, पश्चिमी बदिया एवं दक्षिणी बदिया पंचायत में चल रही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना शिविर निरीक्षण किया गया। सबा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें