Jharkhand Government Reviews Rural Development Schemes Amid Complaints जिला एवं राज्य स्तरीय टीम ने किया सभी विकास योजनाओ को निरीक्षण, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Government Reviews Rural Development Schemes Amid Complaints

जिला एवं राज्य स्तरीय टीम ने किया सभी विकास योजनाओ को निरीक्षण

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने धालभूमगढ़ प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। टीम ने आवास लाभुकों की शिकायतों के आलोक में जांच की और विभिन्न बागवानी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। लाभुकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 28 Dec 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on
जिला एवं राज्य स्तरीय टीम ने किया सभी विकास योजनाओ को निरीक्षण

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य में चल रहे ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाएं जैसे मनरेगा, आबुआ आवास, पएमएजीवाई, एसपीएमआरएम, जेएसएलपीएस रर्बन, झारखंड राज्य जल छाजन मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि की क्रियावानन की समीक्षा के लिए जिला एवं राज्य स्तरीय टीम ने शुक्रवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं अनु समर्थन के क्रम में आवास प्राप्त लाभुक के विरोध में झारखंड सरकार को मिले शिकायत पत्र के आलोक में जांच की। टीम ने धालभूमगढ़ स्टेशन रोड स्थित नवनिर्मित आवास आबुआ आवास मे पारुल बनर्जी को गृह प्रवेश करवाया। यहां से टीम नलदोहा ग्राम के लिए निकल गई। वहां उन्होंने करिया मुर्मू की मिश्रित बागवानी देखी । जिसमें आम नींबू अमरूद एवं चीकू के पौधों के साथ सरसों की खेती की गई थी। इस बागवानी की घेराबंदी नहीं होने के कारण और बोर्ड के नहीं लगे रहने के कारण टीम ने नाराजगी जाहिर की । वही कोकपाड़ा में दीदी- बाड़ी योजना को भी देखा भी देखा। अश्वनी श्यामल के आम बागान को भी देखा और लाभुक् को बागवानी से घास निकालने की सलाह दी तथा जल छिड़काव के साथ मिट्टी को ढीला करने की भी सलाह दी गई । टीम के सदस्यों ने कहा कि जमीन आपकी है, उपज आपक एवं फल आपका है । इसलिए थोड़ा ध्यान अवश्य दीजिए । उसके बाद टीम यहां से चुकरीपाड़ा में निरीक्षण करके वापस लौट गई। अंतिम सर्वे सूचना सरकार को दी जाएगी । मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव अमरेश कुमार , प्रशाखा पदाधिकारी अनिल सरदार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद बीपीओ अजय कुमार एवं प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण टीम के साथ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।