Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJamshedpur MP Discusses Opening New Mines and Recovery Plant with UCIL CMD
सांसद ने सीएमडी से की यूसील की खदानों को चालू करने की मांग

सांसद ने सीएमडी से की यूसील की खदानों को चालू करने की मांग

संक्षेप: जामशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने यूसीएल के सीएमडी के साथ नए खानों और प्लांट की स्थापना पर चर्चा की। उन्होंने बंद पड़ी धोबनी, किसनिगड़िया, और पाथेरगाड़ा कॉपर माइंस को पुनः चालू करने की मांग की।...

Wed, 24 Sep 2025 06:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, घाटशिला
share Share
Follow Us on

जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील सीएमडी के जादूगोड़ा स्थित कार्यालय में मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के नए खानों एवं नए प्लांट को किस प्रकार स्थापित किया जाए व इस क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर यूसील के सीएमडी और उनके वरीय पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। मालूम हो कि धोबनी, किसनिगड़िया एवं पाथेरगाड़ा कॉपर माइंस जो कि वर्ष 2000 के पूर्व एचसीएल के अधीन थी, वह वर्तमान में बंद है। इन सभी माइंस को सांसद ने पुनः चालू करवाने को विगत कई वर्षों से लगातार आवाज उठाते रहे हैं। वे खान मंत्री से कई बार मिल चुके हैं व एचसीएल के सीएमडी को भी पुनः खान को चलाने के लिए आग्रह किए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द प्लांट को चालू करने की प्रक्रिया को आरंभ करने की बात कही। इसी क्रम में पता चला एएमडी हैदराबाद के द्वारा इन खानों पर अपना दावा पेश किया है कि यहां यूरेनियम की मात्रा है। इस संदर्भ में यूसील के पदाधिकारियों ने बताया कि हमलोग जांच कर लेंगे। अगर 150 पीपीएम से अधिक यूरेनियम का ग्रेड होगा तो हम इन खानों को संचालित करेंगे और नहीं तो 150 पीपीएम से कम ग्रेड का रहा तो एचसीएल को एनओसी दे देंगे। ताकि एचसीएल इन खानों को खोल सके। वहीं, रिकवरी प्लांट - पूर्व में यूसील के द्वारा कॉपर से यूरेनियम की अंश को लेने के लिए रिकवरी प्लांट संचालित करते थे। लेकिन वर्ष 2000 के बाद कॉपर माइंस बंद हो जाने के कारण यूसील ने भी अपना रिकवरी प्लांट को हटा लिया था। वर्तमान में आईसीसी मुसाबनी ग्रुप के सभी खदान एक-एक कर खुल रहे हैं एवं कॉपर कंसंट्रेटर प्लांट से टेलिंग निकल रहा और इस टेलिंग से यूरेनियम का जो अंश है वो बर्बाद हो रही है। इस संदर्भ में भी सांसद ने लगातार केंद्रीय यूरेनियम मंत्री से मिल कर रिकवरी प्लांट चालू करने की मांग की थी, आज भी सीएमडी एवं उनके पदाधिकारियों से कहा कि यूरेनियम की क्षति हो रही है जो कि राष्ट्र की क्षति है और इस प्लांट के लिए जन सुनवाई हो चुकी है, जल्द से जल्द इस रिकवरी प्लांट को चालू की जाए। इस बैठक में यूसील के सीएमडी डॉ कचम आनंद राव, डीटी मनोज कुमार, सीएसआर अधिकारी मनोज कुमार सिंघई, डीजीएम राकेश कुमार, पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव, जसवंत महतो उपस्थित थे।