दिन भर होती रही बारिश, जनजीवन हलकान
घाटशिला अनुमंडल में बुधवार को घाटशिला अनुमंडल में दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। जिसके कारण घाटशिला में कई जगहो पर जलजमाम देखने को...

घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल में बुधवार को घाटशिला अनुमंडल में दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। जिसके कारण घाटशिला में कई जगहो पर जलजमाम देखने को मिला। इस दौरान लोगों का जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल बच्चों को हुई वह बारिश में भींगभींग कर स्कूल गये और आये भी। बारिश का क्रम घाटशिला के आलावे बहरागोड़ा, चाकुलिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया, गालूडीह, धालभूमगढ़ के साथ साथ अन्य जगह हुई। जानकारी के अनुसार घाटशिला अनुमंडल में तीन चार दिन पहले हुई भारी बारिश से लोग संभले भी नही थे कि बुधवार को सुबह 9 बजे से शुरु हुई बारिश का क्रम दोपहर बाद तीन बचे तक जारी थी। बारिश के कारण घाटशिला के सड़क पर पुरी तरह सन्नाटा छाया रहा। लोग जरुरक के काम से ही घर से निकले। हालांकि इस बारिश से ज्यादा नुकसान होने की खबर नही है। क्योंकि खेत में पानी ज्यादा नही लग पायी। जिन खेतो में ज्यादा पानी था, उसे किसान काटकर लगातार बहा रहे है। मौसम वैज्ञानिक की माने तो अगले दो दिनों तक बारिश का क्रम लगातार जारी रहेगा।
