Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाIrregularities Found in Birsa Village Development Project in Potka Villagers Demand Action

कृषक पाठशाला निर्माण योजना का झामुमो ने किया विरोध

पोटका के सोहदा पंचायत के बालीजुड़ी गांव में झारखंड सरकार की समेकित बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला योजना में अनियमितता पाई गई है। झामुमो पंचायत कमेटी ने विधायक संजीव सरदार से शिकायत की और ठेकेदार के...

कृषक पाठशाला निर्माण योजना का झामुमो ने किया विरोध
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 13 Aug 2024 05:30 PM
हमें फॉलो करें

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के सोहदा पंचायत अंतर्गत बालीजुड़ी गांव में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से बनाये जा रहे समेकित बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला निर्माण योजना में अनियमितता सामने आयी है। इस संबंध में झामुमो पंचायत कमेटी ने पोटका के विधायक संजीव सरदार को शिकायत कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के पंचायत कमेटी ने शिकायत में कहा है कि योजना विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा से स्वीकृत है, लेकिन योजना को लेकर किसी तरह का शिलान्यास नहीं कराया गया। योजना के बारे में लोगों को किसी तरह की जानकारी नहीं है। कार्य के एजेंसी द्वारा द्वारा लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के दौरान गुपचुप तरीके से काम शुरू कर दिया गया, लेकिन योजना के संबंध में किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया, इससे लोग योजना से अनभिज्ञ रहे। ग्रामीणों को जानकारी हुआ कि यहां कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से समेकित बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग 3.50 करोड़ रुपये है। योजना के निर्माण कार्य भी काफी घटिया स्तर का किया जा रहा है। विधायक की पहल पर पोटका में यह ऐतिहासिक काम है। किसान प्रशिक्षित होकर अच्छी खेती के गुर सीखेंगे। इसलिये योजना को जांच की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्य रूप से माझी बाबा रामदे हेंब्रोम, झामुमो के संगठन सचिव अनील मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष शिबूराम सोरेन, भोगान हांसदा, राहुल मुर्मू, फुरलाई मार्डी, करण किस्कू आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें