International Day of Persons with Disabilities Celebrated at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मना दिव्यांग दिवस, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInternational Day of Persons with Disabilities Celebrated at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मना दिव्यांग दिवस

बहरागोड़ा प्रखंड के भालुखुलिया स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण के प्रति जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 3 Dec 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मना दिव्यांग दिवस

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भालुखुलिया स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को समारोह पूर्वक दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें बतौर अतिथि स्कूल के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह उपस्थित थे। प्राचार्य ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस की घोषणा 1992 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 47/3 द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य समाज और विकास के सभी क्षेत्रों में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। विकलांगता के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के कई दशकों के काम के आधार पर, 2006 में अपनाए गए विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन (सीआरपीडी) ने टिकाऊपन के लिए 2030 एजेंडा को लागू करने में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को और आगे बढ़ाया है। विकलांगता अधिकारों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दरअसल भारत में विकलांगता अधिकार एक परिवर्तनकारी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, जो विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए समावेशिता और सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता से प्रेरित है। यह आंदोलन विभिन्न नीतियों और पहलों द्वारा समर्थित है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति क्षमता की परवाह किए बिना अवसरों तक पहुंच सके और समाज में पूरी तरह से भाग ले सके। इस मौके पर प्रवीण सिंह, प्रिया प्रियदर्शनी, मुकेश कुमार, स्वाति श्यामल, सीमा कुमारी, सुजाता महतो, छोटेलाल कुशवाहा, दिशा पटेल, ब्यूटी सखिया, सत्य प्रकाश यादव, सुशील कुमार, हिना खातून, पूनम प्रिया, शिव शंकर महतो आदि समेत स्कूल के सभी विद्यार्थि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।