Inspection by Deputy Commissioner Anay Mittal in Ghatshila Focus on Fake Birth Certificate Case and Office Improvement उपायुक्त ने किया घाटशिला अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण दिये कई निर्देश, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInspection by Deputy Commissioner Anay Mittal in Ghatshila Focus on Fake Birth Certificate Case and Office Improvement

उपायुक्त ने किया घाटशिला अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण दिये कई निर्देश

गुरुवार को उपायुक्त अन्नय मित्तल ने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में बीडीओ से पूछताछ की और फाइलों की जांच की। निरीक्षण के बाद, उन्होंने पौधारोपण भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 8 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
उपायुक्त ने किया घाटशिला अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण दिये कई निर्देश

घाटशिला। गुरुवार को जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल घाटशिला अनुमंडल कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत एसडीओ सुनील चन्द्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने गुलदस्ता देकर किया। निरीक्षण के क्रम में चाकुलिया के बीडीओ से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर लगभग आधे घंटे तक पुछताछ किया, हालांकि इस दौरान क्या क्या जांच किया गया, इसकी जानकारी नही मिल पायी है। इसके बाद उपायुक्त ने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के सभी फाइलों की बारिकी से जांच किया, इस दौरान कई कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होने ट्रेजरी का भी निरीक्षण किया और कई प्रकार के दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद उन्होनें घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधा रोपन भी किया। इस दौरान आम जामुन, कटहल समेत कई फलदाप वृक्ष को लगाये। उपायुक्त के साथ मौके पर एडीसी भागीरथ प्रसाद,एनईपी के निदेशक संतोष गर्ग, कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रदेव सिंह मौजूद थे। निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि यह निरीक्षण रुटीन के तहत पुरे जिले में किया जा रहा है, कार्य गतिविधि को तेज करने को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही सही तरिके और सही समय पर कार्य को निपटारा हेतु आदेश दिये गये है। उपायुक्त ने कहा कि चाकुलिया में फर्जी प्रमाण पत्र मामले को लेकर भी बीडीओ से जानकारी ली गई है, आगे जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।