मैरीलैंड कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
मैरीलैंड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट चोडिंदा में इंडियन नेशनल सिस्टम पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। पश्चिम बंगाल से आए हुए विशेषज्ञों ने भारतीय ज्ञान पद्धति पर चर्चा की।
मैरीलैंड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट चोडिंदा, गालूडीह में इंडियन नेशनल सिस्टम पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पश्चिम बंगाल से आए हुए विशेषज्ञ अभिषेक चक्रवर्ती, प्रिय रवि रंजन और मनबेस चटर्जी के द्वारा भारतीय ज्ञान पद्धति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के निर्देशक डा डी के मिश्रा, प्राचार्य डा रेखा और आगंतुक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत गीत शांतनु चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन प्रीति कुंडू के द्वारा किया गया। इस सेमिनार में लगभग सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मैकेनिकल डिपार्टमेंट के विभाग प्रमुख डॉ राजीव रंजन कुमार और शांतनु चौधरी का सरहानीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।