ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीओ ने दिये मतदाता सूची सुधारने का निर्देश

बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीओ ने दिये मतदाता सूची सुधारने का निर्देश

सूची पुनरीक्षण एवं अनुभाग बनाने को लेकर बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में मंगलवार को संपन्न हुआ। अंचलाधिकारी सदानंद महतो ने बीएलओ को...

बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीओ ने दिये मतदाता सूची सुधारने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 15 Sep 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

धालभूमगढ़, संवाददाता

मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं अनुभाग बनाने को लेकर बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में मंगलवार को संपन्न हुआ। अंचलाधिकारी सदानंद महतो ने बीएलओ को अनुभाग बनाने के साथ-साथ 31 अक्टूबर तक घर घर जाकर मतदाता सूची में सुधार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर बूथ में तीन नए अनुभाग बनाना है. इसमें टोला या सड़क के आधार पर अनुभाग का निर्माण करना है। साथ ही नए अनुभाग में मतदाता को फार्म 8 भरवा कर शामिल करना है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का डोर टू डोर सुधार हो रहा है जिसे 31 अक्टूबर तक पूरा कर लेना है। इसके अलावा जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है, उन्हें फार्म-6 में आवेदन करवाना है। इस मौके पर अमित कुमार, मनोज भौमिक, त्रिविद दास, राजकिशोर राणा, शिव नाथ महतो, रीता बानरा, सरस्वती विश्वास, रविंद्रनाथ सिंह, मानसिंह मुर्मू आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें