ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलामिनी लॉकडाउन के कारण बाजार पर दिखने लगा असर, ग्राहक नदारद

मिनी लॉकडाउन के कारण बाजार पर दिखने लगा असर, ग्राहक नदारद

करोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मिनी लॉकडाउन का असर बाजार पर दिखने लगा है। मुसाबनी सब्जी...

मिनी लॉकडाउन के कारण बाजार पर दिखने लगा असर, ग्राहक नदारद
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 29 Apr 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

मुसाबनी। संवाददाता

करोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए झारखंड सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मिनी लॉकडाउन का असर बाजार पर दिखने लगा है। मुसाबनी सब्जी मार्केट के दुकानदार काफी बेहाल हैं। बाजार में सब्जी का कारोबार करने वाले पुराने दुकानदार देबू पंडा सहित कई सब्ज़ी विक्रेताओं ने बताया कि मिनी लॉकडाउन के कारण बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं, लोगों में खौफ है। इसके साथ ही और भी कई कारण उन्होंने बताये। उन्होंने कहा कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं। प्रशासन का भी ख़ौफ़ है। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए लोग घर से काफी कम निकल रहे हैं, जिस कारण बाजार पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जी के दामों में कोई उछाल नहीं आया है। सब्जी की उपलब्धता भी बाजार में पूरी है, पर बाजार में ग्राहक इक्का-दुक्का ही नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को मार्केट होने के बावजूद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसके कारण सब्जी दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सब्ज़ियां सड़ रही हैं। दुकानदारी लगभग 80% तक कम हो गयी है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच मिनी लॉकडाउन बढ़ने का संशय भी बना हुआ है। उम्मीद है कोरोना संक्रमण जिस तरह क्षेत्र में बढ़ रहा है। लॉकडाउन बढ़ सकता है, जिसके कारण बाजार पर इसका काफी बुरा प्रभाव आने वाले कल में पड़ने की उम्मीद है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें