हल्दीपोखर में बालू लदा हाइवा जब्त
कोवाली पुलिस ने बिना चालान के अवैध रूप से 700 सीएफटी बालू लदा हाइवा वाहन जब्त किया है। थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने जिला खनन पदाधिकारी को उचित कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। वाहन चालक भाग गया, जबकि...

कोवाली पुलिस ने बिना चालान के अवैध रूप से परिवहन करते एक बालू लदा (700 सीएफटी) हाइवा वाहन को जब्त कर कोवाली थाना में रखा है। जब्त बालू लदा हाईवा मामले को लेकर थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने जिला खनन पदाधिकारी को उचित कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। जानकारी अनुसार ओड़िशा से बिना चालान के बालू का परिवहन किया जा रहा था। गश्त के दौरान कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर के समीप पुलिस ने वाहन को रोक कर बालू का चालान दिखाने का निर्देश दिया। इसकी भनक लगते ही हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने हाइवा को जप्त कर कोवाली थाने में रखा है। कोवाली थाना प्रभारी ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।