चाकुलिया: सड़कों पर बालू उड़ाते दौड़ रहे हैं अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर, राहगीरों को हो रही हैं परेशानियां
चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी के घाटों पर अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है। बालू से लदे ट्रैक्टर सड़कों पर तेजी से चल रहे हैं, जिससे राहगीरों और छात्रों को कठिनाइयों का...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के घाटों पर अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टरों से परिचालन किया जा रहा है। बालू से लदे ट्रैक्टर सड़कों पर बालू उड़ाते हुए दौड़ रहे हैं। बालू उड़ने से राहगीरों और स्कूली विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदीके बालीजुड़ी घाट पर इन दिनों बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है। सुबह से शाम तक बालू से लदे दर्जनों ट्रैक्टर सड़कों से गुजर रहे औहैं। ट्रैक्टरों पर बालू को तिरपाल से ढंका भी नहीं जाता है। पानी से भिंगाया भी नहीं जाता है। इसके कारण ट्रैक्टरों के चलने पर सड़क पर बालू उड़ते रहता है। ऐसा होना राहगीरों के लिए परेशानियों का कारण बना है। ट्रैक्टर से बालू उड़कर किसी की आंख में भी जा सकता है। चाकुलिया मुख्य बाजार सड़क पर कई जगह चौक चौराहे हैं। जहां भीड़ रहती है। प्रशासन से बचने के लिए बालू से लदे ट्रैक्टरों के चालक बाजार क्षेत्र में रफ्तार से ट्रैक्टर चलाते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। परंतु प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।