कांवरियों को विधायक ने चित्रेश्वर धाम किया रवाना
चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों कांवरिया गाजा-बाजा के साथ चित्रेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। सभी कांवरिया सोमवार को भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रसाद वितरण कर...

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से रविवार की शाम सैकड़ों पुरुष और महिला कांवरिया बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर धाम के लिए गाजा- बाजा के साथ रवाना हुए। सोमवार को सभी कावड़िया चित्रेश्वर धाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। कमारीगोड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित खाल से कांवरियों ने जल भरा। विधायक समीर कुमार मोहंती ने सभी कांवरियों के बीच प्रसाद वितरण कर रवाना किया। बोल बम के नारा से चाकुलिया गूंज उठा।प्रखंड के भातकुंडा, जोरडीहा, धोबासोल, गोदराशोल, चतरोडोभा, जीरापाड़ा, भंडारू गांव के कांवरियों के इस दल में अनेक बच्चे भी हैं। बोल बम का नारा लगाते हुए सभी कांवरिया पर रवाना हुए।
यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर सभी कांवरिया बहरागोड़ा के चित्रेश्वर धाम पहुंचेंगे और भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर मुखिया साहेब राम मांडी, आलोबती बास्के, श्याम मांडी, राम बास्के, गौतम दास, मिथुन कर, बापी राय, अरभेंदु नायक, मनोज महतो, तापस दास, संजय गोप समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




