बीए कालेज के 11 छात्र छात्राओं का दुरसंचार कंपनी में हुआ चयन
हाई टेकनेक्स्ट टेलीकॉम कंपनी ने 15 अप्रैल को बीएसीईटी, जमशेदपुर का दौरा किया और 14 छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में 11 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। छात्र जून 2025 में कंपनी में शामिल होंगे। सभी...
गालूडीह। संचार क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मेसर्स हाई टेकनेक्स्ट टेलीकॉम एंड इंजीनियरिंग, कोलकाता ने भर्ती के उद्देश्य से 15 अप्रैल को बीए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीएसीईटी), घुटिया, जमशेदपुर का दौरा किया। कैंपस ड्राइव में कंपनी ने कुल 14 छात्रों (सीएसई- 7 छात्र, ईईई- 4 छात्र, ईसीई- 2 छात्र, मैकेनिकल- 1 छात्र) को उनके तकनीकी ज्ञान के आधार पर चुना। चयन प्रक्रिया में 11 पुरुष छात्रों के साथ 3 महिला उम्मीदवारों का भी चयन हुआ है। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो, वोडाफोन आदि प्रमुख दूरसंचार कंपनियों को सहायता प्रदान करती है। छात्र जून 2025 के मध्य में कंपनी में शामिल होंगे और उन्हें आवास और वाहन सुविधाओं के साथ अच्छा पैकेज दिया जाएगा। पुरुष उम्मीदवार साइट इंजीनियर के रूप में और महिलाएं कंपनी के कोलकाता कार्यालय में मानव संसाधन और तकनीकी कागजी कार्य के रूप में शामिल होंगी। विद्यार्थियों के चयन पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ संजय कुमार रॉय, प्लेसमेंट अधिकारी श्री राहुल सिंह एवं समस्त प्रोफेसर्स ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।