ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापंचायत स्तरीय कमेटी के जरिए जरूतमंदों को मिलेगी मदद

पंचायत स्तरीय कमेटी के जरिए जरूतमंदों को मिलेगी मदद

पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने डुमरिया प्रखंड के झामुमो पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रखंड के 10 पंचायतों में कमेटी गठित...

पंचायत स्तरीय कमेटी के जरिए जरूतमंदों को मिलेगी मदद
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 30 Apr 2020 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने डुमरिया प्रखंड के झामुमो पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रखंड के 10 पंचायतों में कमेटी गठित की। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदो तक भोजन एवं राशन उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। इसमें पंचायत स्तरीय कमेटी से काफी मदद मिलेगी। अप्रैल में दो महीने का एक मुश्त राशन कार्डधारियों को दिया गया। जबकि मई माह के प्रारम्भ से प्रति यूनिट 10 किलो मुफ्त राशन दिया जायगा। साथ ही, वैसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं हैं या कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी आपदा राहत के तहत राशन देने का काम चल रहा है। इसके बावजूद छूटे हुए लोगों को झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा सूची बनाई जा रही है। सूची के आधार पर प्रशासन द्वारा राशन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रवासी मजदूर व अन्य जिलों में जो श्रमिक मजदूर फंसे हुए हैं, उनको घरों तक लाने की सरकार पहल कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें