लगातार हो रही बारिश से सब्जी के फसल हो रहे बर्बाद, ज्यादा पानी से सड़ रहे हैं पौधों की जड़, सब्जियों के बढ़े दाम
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से किसानों की सब्जी फसल बर्बाद हो गई है। बैगन, टमाटर, भिंडी, आदि सब्जियों के पौधे सड़ गए हैं, जिससे सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं। लोकल सब्जी मार्केट में...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही लगातार भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र के सब्जी खेती करने वाले किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई है। किसानों के खेतों में लगी बैगन, टमाटर, भिंडी, बरबटी, झींगा, खीरा आदि सब्जियों के खेत लगातार बारिश से पौधे सड़ जा रहे हैं इसी कारण से किसान भी काफी चिंतित हैं। किसान हजारों रुपये खर्च कर अपने खेत को तैयार कर विभिन्न सब्जियों के बीज एवं पौधे बोये थे। कई पौधों पर जैसे बैगन व टमाटर की फल फूल लग चुके थे। लगातार बारिश होने से पौधों में ज्यादा पानी रुकने के कारण पौधों की जड़ सड़कर पौधे मुरझा गए हैं जिससे डेली मार्केट में लोकल सब्जी आना बंद हो गई है।
लोकल सब्जी डेली मार्केट तक नहीं पहुंचने के कारण सब्जियों के भाव मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के रसोई की बजट भी बिगड़ रही है। बहरागोड़ा साप्ताहिक सब्जी मार्केट में कोई भी सब्जी 50 रुपये प्रति किलो से नीचे उपलब्ध नहीं है। वहीं सामान्य सब्जी खरीदने वाले लोग भी सीमित रूप से सब्जी खरीदते हुए देखे जा रहे हैं। विशेष रूप से शाकाहारी परिवार इस स्थिति से बेहद पीड़ित हैं। इसका असर सब्जियों की बिक्री पर भी पड़ रहा है। बताया गया कि लोकल सब्जी के मार्केट में पहुंचने के साथ ही सब्जियों की कीमत सामान्य होने की संभावना है। सब्जी के भाव कुछ इस प्रकार से हैं जिसमें बैगन 60 रुपये प्रति किलो,गाजर 100 रुपए प्रति किलो, लौकी 50 रुपये प्रति किलो, भिंडी 80 रुपये प्रति किलो, परवल 100 प्रति किलो, सहजन 200 प्रति किलो,टमाटर 80 रुपये प्रति किलो, करेला 100 रुपये प्रति किलो, शिमला मिर्च 250 प्रति किलो,कद्दू 30 रुपये किलो, आलू 25 प्रति किलो,झींगा 60 प्रति किलो, नेनुआ 60 प्रति किलो, बरबटी 50 प्रति किलो, खीरा 80 प्रति किलो, फूलगोभी 80 प्रति पीस, धनिया पत्ता 300 प्रति किलो, प्याज 25 रुपये प्रति किलो, लहसुन 140 रुपये प्रति किलो, अदरक 60 प्रति किलो,पत्ता गोभी 60 प्रति पीस, बिन्स 300 रुपये प्रति किलो, मिर्च 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




