ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाधालभूमगढ़ में मुखिया ने की रंगदारी मांगने की शिकायत

धालभूमगढ़ में मुखिया ने की रंगदारी मांगने की शिकायत

मोहुलीशोल पंचायत की मुखिया नीलमनी मुर्मू ने रविवार को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए तीन लोगों पर सरकारी काम में बाधा देने एवं पंचायत लाभुक समिति से रंगदारी मांगने का आरोप लगाया...

धालभूमगढ़ में मुखिया ने की रंगदारी मांगने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 03 Sep 2018 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहुलीशोल पंचायत की मुखिया नीलमनी मुर्मू ने रविवार को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए तीन लोगों पर सरकारी काम में बाधा देने एवं पंचायत लाभुक समिति से रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मुखिया ने उनसे जाति सूचक अभद्र भाषा का प्रयोग का भी आरोप लगाया है। मुखिया ने थाना प्रभारी को लिखा है कि पंचायत कार्यालय में रंग रोगन एवं सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इस कार्य का संचालन लाभुक समिति चतरो कर रही है। समिति की ओर से एक सितंबर को सूचना मिलने के बाद वे पंचायत पहुंचीं। रंग रोगन कार्य के दौरान मोहुलीशोल के सरोज कुमार साव, श्रीकांत राणा एवं चतरो के कपिलदेव महतो ने गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा दस हजार रुपये की मांग की तथा काम नहीं होने देने की बात कही। मुखिया ने आशंका जताई है कि उक्त लोग विकास कार्यों में बाधा डालने के साथ ही कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें