Harshika Gupta Crowned Bollywood Miss India Shines for Jamshedpur and Jadugoda जादूगोडा की हर्षिका बनीं बॉलीवुड मिस इंडिया, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsHarshika Gupta Crowned Bollywood Miss India Shines for Jamshedpur and Jadugoda

जादूगोडा की हर्षिका बनीं बॉलीवुड मिस इंडिया

जादूगोड़ा की हर्षिका गुप्ता ने दिल्ली में आयोजित बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में बॉलीवुड मिस इंडिया का खिताब जीता। हर्षिका ने बताया कि वह जादूगोड़ा और जमशेदपुर का नाम रोशन करना चाहती...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on
जादूगोडा की हर्षिका बनीं बॉलीवुड मिस इंडिया

जादूगोड़ा के यूसील कर्मी राजेश गुप्ता एवं जादूगोड़ा के दक्षिण इंचडा पंचायत की उपमुखिया माला गुप्ता की बेटी हर्षिका गुप्ता ने फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है। दिल्ली में आयोजित बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतियोगिता में बॉलीवुड मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर जादूगोड़ा और जमशेदपुर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में हर्षिका को बॉलीवुड मिस इंडिया का ताज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने पहनाया। हर्षिका ने बताया कि वो जादूगोड़ा और जमशेदपुर दोनों जगह से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा, तनु श्री दता की तरह ही जादूगोडा और जमशेदपुर के नाम को देश भर में ऊंचा करना चाहती हूं। हर्षिका ने बताया कि निर्णायक मंडली में बॉलीवुड अभिनेता चकी पांडे, डेजी शाह, यश अहलावत, साहिल खान, संगीता बिजलानी, काव्या पंजाबी समेत बॉलीवुड और फैशन जगत के कई दिग्गज उपस्थित थे।

सभी ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

बकौल हर्षिका, इस सफलता का श्रेय उनकी माता माला गुप्ता व उनके पिता राजेश गुप्ता को जाता है। फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में जमशेदपुर, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से प्रतिभागी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए बॉलीवुड के दिगज्जों के बीच उन्हें कई राउंड्स के टेस्ट देने पड़े। सबसे पहले उन्हें टॉप 60 में शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके बाद टॉप 18 फिर टॉप 7, फिर टॉप 4 में जगह बनाई। उन्होंने बताया कि देश भर से आई बड़ी और टॉप मॉडलों से कड़ी टक्कर मिली।

- बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में मिला ब्रेक

बॉलीवुड मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद हर्षिका को बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज से ऑफर आने शुरू हो गए है। बातचीत में हर्षिका ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज के अलावा पंजाबी वीडियो एलबम में काम करने का लगातार ऑफर आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बॉलीवुड प्रोजेक्ट करने जा रही है। कई चर्चित वीडियो एलबम में काम कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।