Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाGrand Celebration of Shri Shyam Janmotsav by Marwari Community in Galudih

मारवाडी समाज ने श्याम जन्मोत्सव का किया आयोजन

गालूडीह में मारवाड़ी समाज ने कार्तिक शुक्ल द्वादसी पर 'श्री श्याम जन्मोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में घाटशिला और धालभुमगढ़ से भक्तों ने भाग लिया। बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, भजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 14 Nov 2024 06:34 AM
share Share

गालूडीह। गालूडीह मारवाड़ी समाज द्वारा कार्तिक शुक्ल द्वादसी की पावन बेला में मारवाड़ी पंचायती भवन गालूडीह में "श्री श्याम जन्मोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्याम परिवार गालूडीह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गालूडीह मारवाड़ी समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। घाटशिला और धालभुमगढ़ से भी श्याम भक्तों ने उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाबा के दरबार में अपनी अपनी हाजिरी लगाई। श्याम परिवार गालूडीह के सदस्यों द्वारा श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने को लेकर पुरजोर तैयारियां की गई थी। धर्मशाला प्रांगण में श्री श्याम बाबा का अति भव्य दरबार लगाया गया, बाबा का आलौकिक श्रृंगार हुआ, छप्पन भोग, महाप्रसाद, इत्र वर्षा के बीच भजन गायकों ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का श्री गणेश मारवाड़ी समाज के पुरोहित रामचंद्र शर्मा ने यजमान द्वारा श्री श्याम बाबा के पूजन के साथ किया। तत्पश्चात जमशेदपुर से आए संगीत वादकों और भक्तों के भावपूर्ण भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्री श्याम प्रभु के जन्मदिवस की खुशी में दीप जले, अनार–फुलझरियां जलाई गई, पटाखे फोड़े गए और एक से एक आतिशबाजियां की गई। इस कार्यक्रम के अंत में बाबा की आरती के साथ सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें