ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलावन संरक्षण सह प्रबंधन महासमिति ने बिरसा चौक में की सफाई

वन संरक्षण सह प्रबंधन महासमिति ने बिरसा चौक में की सफाई

वन संरक्षण सह प्रबंधन महासमिति द्वारा शुक्रवार को चाकुलिया नगर पंचायत के बिरसा चौक में स्वच्छता अभियान चलाया। समिति की महिला सदस्यों ने बिरसा चौक से चंद्रेश्वर शिव मंदिर तक सफाई...

वन संरक्षण सह प्रबंधन महासमिति ने बिरसा चौक में की सफाई
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 22 Sep 2018 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

वन संरक्षण सह प्रबंधन महासमिति द्वारा शुक्रवार को चाकुलिया नगर पंचायत के बिरसा चौक में स्वच्छता अभियान चलाया। समिति की महिला सदस्यों ने बिरसा चौक से चंद्रेश्वर शिव मंदिर तक सफाई की। नगर पंचायत स्थित पुराना बाजार बिरसा चौक में हाथ में झाड़ू लेकर महिलाएं उतर गई। बिरसा चौक परिसर तथा चंद्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में सफाई की गई। लेडी टार्जन के नाम से प्रसद्धि जमुना टुडू ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने 15 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान की शुरुआत की है। इसी के तहत बिरसा चौक परिसर में शुक्रवार को वन सुरक्षा समिति ने सफाई में अपना योगदान दिया है। इस अभियान में चंपकलता महतो, सुरूबाली हांसदा, सेफाली पातर, अंजली नायक, जोबा नायक, शांति नायक, जोशना नायक, शकुंतला नायक, नंदा नायक आदि शामिल थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें