Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFree Eye Checkup Camp Held in Memory of Late Asit Kumar Mandal in Potka
पोटका : नेत्र शिविर में 70 मरीजों की हुई जांच
पोटका के मध्य विद्यालय में स्व. असीत कुमार मंडल की स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी महिला सीमा मंडल, तेजस्विनी वेलफेयर ट्रस्ट और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 15 Sep 2025 05:05 AM

पोटका। पोटका मध्य विद्यालय में स्व. असीत कुमार मंडल की स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी महिला सीमा मंडल के द्वारा एवं तेजस्विनी वेलफेयर ट्रस्ट एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से रविवार को किया गया। इस शिविर में कुल 70 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें 28 नेत्ररोगी का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशान के लिये किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप मे पूर्व जिप सदस्य करूणामय मंडल, मुखिया पानो सरदार एवं झारखंड बरोई समिति के महासचिव सौभिक दे उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




