ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलासाक्ष्य के अभाव में चार बरी

साक्ष्य के अभाव में चार बरी

जिला व अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने लेने के आरोप में दाहीगोड़ा निवासी सुचित्रा दे उफॅ बेबी, विमल दे, मुकेश सिंह और मोउ सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी...

साक्ष्य के अभाव में चार बरी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाThu, 10 May 2018 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला व अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने लेने के आरोप में दाहीगोड़ा निवासी सुचित्रा दे उफॅ बेबी, विमल दे, मुकेश सिंह और मोउ सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

इन लोगों के खिलाफ घाटशिला (मउभंडार) ओपी में कांड संख्या 81/14 में दाहीगोडा निवासी श्यामल दे ने 15 सितंबर 2014 को मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में श्यामल दे ने पुलिस को बताया था कि लैट्रिन साफ करने को लेकर काफी दिनों से हम दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। इनलोगों ने हमारी पत्नी मीठू दे को काफी गाली गलौज और मारपीट भी किया करते थे। इनलोगों की प्रताड़ना से तंग आकर हमारी पत्नी मीठू दे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में अधिवक्ता जेडी पटेल और एपीपी संजय सिन्हा ने बहस की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें