रोआम में 22 फैक्ट्री का शिलान्यास स्थगित
मुर्गाघुटू माटीगोड़ा रोजगार समिति की बैठक शनिवार को मुर्गाघुटु पंचायत भवन में मुखिया मुचीराम हांसदा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कमेटी के सारे...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें
जादूगोड़ा, संवाददाता।
मुर्गाघुटू माटीगोड़ा रोजगार समिति की बैठक शनिवार को मुर्गाघुटु पंचायत भवन में मुखिया मुचीराम हांसदा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कमेटी के सारे पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सारे सदस्यों को यह जानकारी दी गई कि 23 जनवरी को रोआम गांव के जियाडा की जमीन पर लगने वाली 22 फैक्ट्री के शिलान्यास कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। कहा कि शिलान्यास का कार्यक्रम की अगली तिथि अधिकारियों द्वारा जल्द बताया जाएगा। इस बैठक में ग्राम प्रधान सुनील टुडू, जगदीश गोप, उप मुखिया नगीना सिंह, प्रभात सिंह, राजेश कुमार, सपन महतो, सुषेण कालिंदी, बुधराय किस्कू शामिल हुए।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
